देश के सबसे नामी चिकित्सा संस्थानों में शुमार दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में शनिवार शाम को आ’ग लग गई।समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, यह आग एम्स की इमा’रत के फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर लगी है। वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि आग टीचिंग ब्लॉक दूसरी मंजिल पर लगी है, जिसकी च’पेट में लैब व ऑफिस भी आ गए हैं।

आ’ग के म’द्देनजर इमरजेंसी ब्लॉक को अस्थाई तौर पर बं’द किए जाने की खबर है। समाचार एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है। आ’ग लगने के बाद संस्थान के बाहर भी धु’आं दिखाई दे रहा है। सू’चना पर द’मकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बु’झाने का काम शुरू कर दिया गया है।

आ’ग लगने के बाद यहां पर मौजूद तीमारदारों में ह’ड़कंप म’चा हुआ है। आ’ग कैसे लगी? इस बारे में द’मकल विभाग के अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं। उनका कहना है कि हो सकता है शॉर्ट सर्किट से आ’ग लगी हो? लेकिन यह जां’च के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल उनका पहला काम आग बु’झाना और लोगों को सुरक्षा देना है।
बता दें इससे पहले एक जुलाई को देश के सबसे बड़े अ’स्पताल अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर अंदर बने कैंटीन के पास एटीएम में आग लग गई थी। आ’ग लगने से वहां अफ’रातफ’री का मा’हौल बन गया था।
अ’ग्निशमन विभाग को आग लगने की सू’चना सोमवार को एक जुलाई को करीब 3 बजकर 14 मिनट पर मिली थी। इसके बाद दो द’मकल को घ’टनास्थल रवाना किया गया। करीब 3:50 के करीब आ’ग पर का’बू पा लिया गया। आ’ग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था।

