आम से लेकर खास तक हर कोई कश्मीर और अनुच्छेद 370 पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। इस बार स्टेंडअप कॉमेडियन हसन मिनाज ने कश्मीर के माहौल और वहां की व्यवस्था पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। वीडियो में वह देशभक्ति और कश्मीरी पंडितो पर बात करते नजर आ रहे हैं।
हसन मिनाज ने अपने इस वीडियो में कहा- ‘मैं कश्मीरी हूं और मैं भारतीय मूल्यों,शांति- प्यार, धर्म निरपेक्ष, शिक्षा, अहिंसा और देशभक्ति पर विश्वास रखता हूं। मैंने 26 साल पहले अपने घर छोड़ दिया था।

साल 1989 तक पूरे कश्मीर में आ’तंकवादी थे और राज्य सरकार ने अपनी सभी जिम्मेदारियों को छोड़ दिया था। वहां शासन और कानून व्यवस्था कुछ नहीं था।’ इसके अलावा हसन मिनाज ने अपने वीडियो में कश्मीरी पंडितो के पलायन के बारे में भी कई खु’लासे किए।
उनके इस वीडियो को देखने के बाद अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर उनके लिए लिखा- ‘प्रिय हसन मिनाज !! मुझे आपके वीडियो काफी पसंद हैं। खुशी महसूस करें कि एक भारत में जन्मा महान कॉमेडियन दर्शकों के बीच चर्चित है। कश्मीर की चिंता से जुड़ा आपका नया वीडियो देखा। कश्मीर के बारे में और जानकर अच्छा लगा।’
