आंध्र प्रदेश में बाढ़ से हा’हाकार, 87 गांव आये बाढ़ के च’पेट में।

#AP # INDIA : कृष्णा नदी में आई बा’ढ़ का प्र’कोप कम होने के बावजूद आंध्र प्रदेश के कृष्णा और गुंटूर जिलों में कई गांव और सैकड़ों एकड़ खेत अभी भी ज’लमग्न हैं। ग्यारह वर्षीय एक बच्ची की मौ’त के साथ ही राज्य में बाढ़ की वजह से म’रने वालों की संख्या दो हो गयी। एनडीआरएफ के कर्मियों ने एक लड़की का श’व बरामद किया जो शुक्रवार को कृष्णा जिले में उ’फनाई नदी में डू’ब गयी थी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि गुंटूर जिले में एक किसान की भी शुक्रवार को डू’बकर मौ’त हो गयी।

areas-cm-aerial-survey-of-flood-hit_f6ec6a10-baba-11e9-b579-c3deb206504f

स्टेट रीयल टाईम गवर्नेंस सेंटर के अनुसार तड़के जलस्तर अधिकतम 8.21 लाख क्यूसेक तक पहुंचने के बाद विजयवाड़ा के प्रकाशम बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यह घटकर 7.99 लाख क्यूसेक रह गया। जलाशयों से पानी के बहाव में कमी देखी गई है लेकिन फिर भी कृष्णा और गुंटूर जिलों में 32 मंडलों के तहत आने वाले 87 गांवों के 17,500 लोगों की मुसीबतें अगले दो दिनों तक जारी रह सकती हैं।

add

दोनों जिलों में 24 गांव बा’ढ़ के कारण पूरी तरह ज’लमग्न हैं। कृष्णा और गुंटूर में 11,553 लोगों को 56 राहत शिविरों में ले जाया गया है जहां भोजन और पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, दोनों जिलों में कुल 4,352 घरों में पानी भरा हुआ है। इन जिलों में 5,311 हेक्टेयर कृषि फसलें और 1,400 हेक्टेयर की बागवानी फसलें बा’ढ़ में डू’बी हैं।

इस बीच, तडेपल्ली मंडल के तहसीलदार ने भारी बा’ढ़ के मद्देनजर विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू को नोटिस भेजकर उंडावल्ली में कृष्णानदी के तट पर किराये के बंगले को खाली करने को कहा है। नायडू हैदराबाद में थे इसलिए नोटिस बंगले में सुरक्षाकर्मियों को थमाया गया।

WhatsApp Image 2019-08-17 at 16.17.19

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कृष्णा के बा’ढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। मंत्रीगण विजयवाड़ा के ज’लमग्न क्षेत्रों में गये और उन्होंने राहत कार्यों का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading