बिहार के इस शख्‍स के पास है सम्राट अशोक और ब्रिटिश राज के हजारों सिक्के और नोट, देखकर दंग रह जाएंगे आप….

पटना : सदर गली निवासी और दूरदर्शन में डिप्टी डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) सैयद रुमानुल फैजी युसूफ के पास दुर्लभ सिक्कों और नोटों का कलेक्शन है. चंद्रगुप्त, सम्राट अशोक से लेकर मुगल, शिवाजी और ब्रिटिश पीरियड के सिक्के और नोट इनके पास हैं. इसके साथ ही अबतक जारी सभी भारतीय नोट भी युसूफ के पास है. दूरदर्शन में डिप्टी डायरेक्टर युसूफ को नौकरी के साथ ही कलेक्शन का भी शौक है. इसके पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है. युसूफ बताते हैं कि इनके बड़े भाई सिक्कों को जमा करते थे.

70 के दशक में टॉफी के चक्कर में एक पैसे का सिक्का इन्होंने ले लिया. इसके बाद भाई ने गुस्से में सभी कलेक्शन इन्हें सौंप दिया. इसके बाद से इन्हें सिक्के जमा करने का शौक हुआ. मिडिल स्कूल(School) से शुरू हुआ सिलसिला आज 4000 से ज्यादा सिक्के और सैंकड़ो नोट तक पहुंच गया है जो लगातार जारी है. नौकरी में आने के बाद 2014 में इनका तबादला शिलांग हो गया. वहां पर उनके पास पर्याप्त समय था और इसी दौरान इन्होंने सिक्के और नोट जमा करने का क्रम तेज कर दिया. आज इंडो ग्रीक पीरियड, गुप्त पीरियड, दिल्ली सल्तनत, अल्तमस, शेरशाह, इस्लाम, आदिल सूरी, हुमायूं, अकबर, शाहजहां, ब्रिटिश एंपायर, 1835 से लेकर 1947 ई. तक के सिक्के इनके पास जमा हैं.

बख्तियारपुर लाइट रेलवे के कागजात भी हैं इनके पास
युसूफ के पास बख्तियारपुर लाइट रेलवे के ऑरीजिनल कागजात भी हैं. इनके दादाजी सैयद मो युसूफ मॉर्टिन कंपनी के निदेशक थे. पटना जिला पर्षद द्वारा बख्तियारपुर से बिहारशरीफ तक चलायी जाने वाली रेलवे के लिए 20 सितंबर 1901 को समझौता हुआ था. बिहार के पहले प्रधानमंत्री मो युनूस ने इसके लिए 500 रुपये का चेक भी दिया था. उसके भी कागजात इनके पास हैं. युसूफ कहते हैं कि नौकरी में समय नहीं मिलता लेकिन पत्नी और बच्चों की मदद से वे ऐसा करने में सफल हुए हैं.

सिक्के के साथ विदेशी मुद्रा भी है मौजूद
इनके पास यादगार क्षणों पर सरकार द्वारा जारी सिक्के और नोट के साथ ही विदेश मुद्राएं भी मौजूद हैं. सुभाष चंद्र बोस की जन्मशती पर 1996 में गलती से जारी सिक्के के साथ ही 1997 में जारी सिक्का भी मौजूद है. इसे बाद में जारी किया गया. इनके पास 20, 25, 50, 60, 75, 100, 125, 150, 200, 500 और 1000 रुपये के सिक्के हैं. सभी गवर्नर द्वारा जारी भारतीय नोट भी इनके पास रखा हुआ है. यही नहीं अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको समेत 40 विदेशी मुल्कों की मुद्राएं भी हैं. इसमें स्पाइडरमैन पर जारी सिक्का भी शामिल है. विभिन्न घराने जयपुर, ग्वालियर, अवध और असम के साथ अजीमाबाद के सिक्के भी इनके पास आपको मिल जायेंगे.

source: prabhat

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading