कं’गाली के कगार पर खड़े पाकिस्तान को एक और क’रारा झट’का लगा है। अमेरिका ने उसको दी जाने वाली आर्थिक सहायता में करीब 44 करोड़ डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 31.30 अरब रुपये) की क’टौती कर दी है।
अब अमेरिका से उसे कुल 4.1 अरब डॉलर (करीब 2.92 खरब रुपये) की ही मदद मिल रही है। सनद रहे अभी पिछले महीने ही ब्रेक्जिट के चलते आर्थिक चु’नौती का सामना कर रहे ब्रिटेन की संसद ने भी पाकिस्तान को दी जाने वाली सालाना सहायता में कटौ’ती करने की संस्तुति की थी।
‘द एक्सप्रेस टिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आर्थिक मदद पाकिस्तान इनहेंस पार्टनरशिप एग्रीमेंट (पीपा) 2010 के तहत दी जाती थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आर्थिक सहायता में इस क’टौती की बाबत पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को वाशिंगटन की यात्र के तीन हफ्ते पहले ही आगाह कर दिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, पीईपीए को सितंबर 2010 में केरी लुगर बर्मन (केएलबी) एक्ट को जारी रखने के लिए हस्ताक्षरित किया गया था। यह एक्ट अमेरिकी कांग्रेस ने अक्टूबर 2009 में पारित किया था और इसके तहत पांच साल में पाकिस्तान को 7.5 अरब डॉलर की आर्थिक मदद की जानी थी।


