
कई प्रदेशों से पहुंचे पहलवान दिखा रहे हैं अपना दमखम
SAMASTIPUR : प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित ऐतिहासिक दैता पोखर के प्रांगण में प्रतिवर्ष दुर्गापूजा के बाद इस अवसर पर तीन दिवसीय अंतरप्रांतीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी इसका आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में बिहार के अलावा दूसरे प्रदेशों के भी दिग्गज पहलवान अपने-अपने भाग्य को आजमाने के लिये यहां पहुंचकर अपना दम-खम दिखा रहे हैं.
इसका शुभारंभ स्थानीय विधायक रामबालक सिंह व उपप्रमुख रामनाथ राय ने फीता काटकर किया.

दंगल के प्रथम दिन आज कुल 20 जोड़ी पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेंच का इस्तेमाल कर प्रतियोगिता में अपनी धमक दिखाने का प्रयास किया. इनमें 7 जोड़ी पहलवान बराबर पर रहे तथा 11 पहलवान विजयी घोषित किये गये.
विजेता पहलवानों में बगहा के सनोज, समस्तीपुर के रौशन, उत्तर प्रदेश गोरखपुर के आकाश, खगड़िया के मुकेश, चकहबीब के कुंदन और बगहा के दिनेश शामिल हैं. आज के इस दंगल प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रामप्रीत पहलवान और कमलकान्त पहलवान शामिल किये गये थे.

वहीं दर्शकों को कुश्ती का आंखो देखा हाल सुनाने के लिए अमर जी व सूर्या पहलवान ने दंगल में उपस्थित हजारों लोगों को पल-पल की जानकारी दे रहे थे. यहां बता दें कि यह दंगल कुश्ती प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा कमिटी व कुश्ती कमिटी के लोगों के मनोरंजन के लिए आयोजित की जाती है.
इसमें महिला पहलवान भी शरीक होती हैं और आयोजन को आकर्षक बना देती हैं. इधर, इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नकुन चौधरी ने की.मौके पर स्थानीय विधायक रामबालक सिंह, उप प्रमुख रामनाथ राय, पंचायत समिति सदस्य नकुल चौधरी, राम प्रीत पहलवान, कमल पहलवान, राम प्रवेश राय पूजा समिति के अध्यक्ष, रणवीर कुमार पूर्व मुखिया कल्याणपुर उत्तर, जंगली पहलवान, शिलवंत राय, योगेन्द्र पहलवान, मनोरंजन मिश्र, मृत्युंजय कुमार, विनय भूषण, रंजीत कुमार, ललन सिंह, चकहबीब मुखिया मो. हमीद, मनोज राय यमुना प्रसाद आदि गणमान्य व्यक्तियों को पाग बांध कर सम्मानित किया गया.