
SAHARSA : नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को ऐसा कुछ हुआ जो आज तक नहीं हुआ था। दो बुजुर्ग स्टाफ आपस में भीड़ गये। हो हंगामा हुआ। अगल बगल के लोग तमाशबीन बने रहे। बाद में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराकर मरहम पट्टी कराया गया। दोनों स्टाफ दो साल बाद ही रिटायर होने वाले हैं। घटना के वक्त नगर परिषद अधिकारी नीलाभ कृष्ण जिला में एक बैठक में थे।

मालूम हो कि नीलाभ कृष्ण का चयन डीएसपी पद के लिए हो चुका है लेकिन अभी तक पूर्व की सेवा में बरकरार हैं। सेवा के अंतिम पड़ाव में चल रहे दोनों स्टाफ लड़कर स्वयं की किरकिरी कराने वाले दोनों स्टाफ्स में से एक प्रधान सहायक शेखर कुमार शुक्ला और दूसरे टैक्स कलेक्टर गणेश लाल देव हैं।
दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

मारपीट और हो—हंगामा के बाद कार्यालय पहुंचे नगर परिषद अधिकारी नीलाभ कृष्ण ने दोनों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय इतना ही कहा कि इससे ऑफिस की काफी बदनामी हुई है।अगर झंझट हुआ ही तो आपस मे बैठकर मामला सुलझाने की बजाय मारपीट पर उतर आए और अब दोनों अस्पताल में जाकर भर्ती हो गये हैं।o.
कर्मचारियों का कहना है कि यह पहला मौका है जब नगर परिषद कार्यालय में दो सीनियर स्टाफ के बीच इस तरह की मारपीट हुई है और इस तरह हंगामा हुआ है।