जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार की ओर से अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान बार-बार संघर्ष विराम का उ’ल्लंघन कर रहा है. इसके पीछे पाकिस्तान के नापाक इ’रादों का खुलासा हुआ है.
दरअसल, अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार की ओर से लिए गए कठोर फैसले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह अब घाटी में अधिक से अधिक घु’सपैठिए भेजने की फिराक में है. गुलमर्ग सेक्टर घु’सपैठ के लिए काफी मुफीद माना जाता है. वजह है कि यह घने जंगलों और वनस्पतियों वाला इलाका है. जहां से घु’सपैठ करना आसान होता है.

भारतीय सेना को उलझाने की साजिश
पाकिस्तान संघर्ष विराम उ’ल्लंघन करते हुए फा’यरिंग से भारतीय सेनाओं को उलझाए रखना चाहता है. ताकि घु’सपैठिए घाटी में दाखिल हो सकें. फा’यरिंग के जरिए घुसपैठियों को कवर करने की इस पाकिस्तानी चाल को भारतीय सेनाएं समझती हैं. यही वजह है कि एलओसी(LOC) पर भारतीय सेना अल’र्ट मोड पर हैं. शनिवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शही’द हो गया.

जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी पोस्ट को न’ष्ट कर दिया. सुरक्षा बलों का मानना है कि पाकिस्तान द्वारा घु’सपैठियों को कवर प्रदान करने के लिए संघर्ष विराम का उ’ल्लंघन किया जा रहा है.


source: aajtak