#Muzaffarpur #Bihar बिहार के मुजफ्फरपुर का पीछा बा’ढ़-बारिश से नहीं छू’ट रहा है। रविवार की सुबह अचानक जिले के मोतीपुर प्रखंड में तिरहुत नहर का बां’ध टू’ट गया। इससे प्रखंड के सैकड़ों घरों में पानी घु’स गया है। घरों व गांवों में अचानक पानी घु’सने से लोगों के बीच अ’फरात’फरी म’च गई। लोग जा’न व सामान बचाने के लिए ऊंचे जगहों पर चले गए।
मिल रही जानकारी के अनुसार मोतीपुर प्रखंड के बरुराज पूर्वी पंचायत का मा’मला है। बताया जाता है कि धुमनगर गांव में रविवार की सुबह अ’चानक तिरहुत नहर का बां’ध टू’ट गया। इस अ’नहोनी को देख लोग दह’शत में आ गए। बांध टू’टने की वजह से सैकड़ों घरों में अ’चानक पानी घु’स गया। हालांकि बांध टू’टने के कारण के बारे में कोई कुछ भी नहीं बता रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि बांध टू’टने की घ’टना होने के बाद भी अब तक कोई अफसर जानकारी लेने नहीं पहुंचा है।

गांव के लोगों का कहना है कि बां’ध टू’टने की घ’टना सुबह तीन बजे हुई है। उस समय लोग सोए हुए ही थे। अ’चानक घरों में पानी घु’सने से लाेग अ’कबका गए। किसी अनहोनी की आशंका से सहम गए। जब तक कुछ समझ पाते, घर के कई जरूरी सामान पानी में डू’ब गए। वहीं अधिकारियों के अब तक नहीं आने से लोगों में गु’स्सा है।


