#Patna #Bihar पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर राजधानी को अतिक्र’मण मु’क्त किए जाने का अभि’यान जारी है। इसी कड़ी में आज सचिवालय परिसर में अतिक्र’मण ह’टाओ अ’भियान चलाया जा रहा है। सचिवालय क्षेत्र में चलाया जा रहा यह अब तक का सबसे बड़ा अतिक्र’मण ह’टाओ अ’भियान है।


पटना के कमिश्नर आनंद किशोर इस अति’क्रमण ह’टाओ अभि’यान की खुद कमान संभाल रहे हैं। विकास भवन और इको पार्क के बीच अति’क्रमण कर बनाई गई सैकड़ों दुकानों और झोपड़प’ट्टीयों को जिला प्रशासन की टीम ह’टा रही है।


आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि राजधानी पटना के बाकी इ’लाकों के साथ-साथ सचिवालय परिसर को भी अतिक्र’मण मु’क्त कराया जा रहा है। पटना में ट्रैफिक को लेकर किए जा रहे बदलाव को लेकर आनंद किशोर ने कहा है कि इस बदलाव के बावत पॉजिटिव फीडबैक मिल रहा है।ये कारवाई निरंतर चलता रहेगा जबतक की पटना वासीयों को जा’म से निजात न मिल जाए.


