चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को चीन और मकाओ को हॉन्ग-कॉन्ग से जोड़ने वाले समुद्र पर बने दुनिया के सबसे लंबे (55 किलोमीटर) पुल का उद्घाटन किया। यह पुल 22.9 किलोमीटर समुद्र के ऊपर जबकि 6.7 किलोमीटर समुद्र के नीचे सुरंग से गुज़रता है। करीब ₹1475 अरब की लागत वाला यह पुल 9 साल में बनकर तैयार हुआ है।