मशहूर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने अपनी अगली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। साल 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ का सीक्वेल टी-सीरीज के सीएमडी भूषण कुमार सिने वन स्टूडियो के मालिक मुराद खेतानी के साथ मिलकर करने जा रहे हैं।

फिल्म में लीड किरदार कार्तिक आर्यन करेंगे और ये फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज होगी। टी-सीरीज के साथ कार्तिक आर्यन की ये तीसरी फिल्म होगी।

टी-सीरीज की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में भी वह काम कर रहे हैं। इस बारे में भूषण कुमार कहते हैं, ‘दर्शकों को ‘भूल भुलैया’ की सीक्वेल का अरसे से इंतजार रहा है। हम बस इसके लिए एक सही पटकथा का इंतजार कर रहे थे। मुराद खेतान ने इस फिल्म के लिए एक बहुत ही उम्दा कहानी सुझाई है।’
