आप कल्पना कीजिए कि आप काफी थ’के हुए हों और आपको नींद आ रही हो। ऐसे में आप बेड पर लेटने के लिए बैठे और आपको सांप दिखाई दे जाए। ऐसी ही एक पोस्ट शेयर की है एक प्रोफेशनल सनशाइन कोस्ट स्नैक कैच’र ने।

उनकी शेयर की हुई तस्वीरों में आप दख सकते हैं कि एक सांप मजे से बेड पर आराम कर रहा है। इस पोस्ट पर अब तक करीब 800 लोग रिएक्ट कर चुके हैं और 130 लोग इसे शेयर कर चुके हैं। दरअसल हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया के ग्लास हाउस माउंटेन में रहने वाले एक परिवार को एक कारपेट पाइथन उनके बेड पर आराम करते मिला। परिवार का कहना है कि उस वक्त कमरे में कोई नहीं था।

परिवार ने तुरंत प्रोफेशन स्नैक कैटर यानी सांप पकड़ने वालों को कॉल की। हालांकि परिवार के समझ में नहीं आया कि सांप बेड पर कैसे आया।एक फेसबुक यूजर ने तो यह भी लिखा है कि इसे देखने के बाद मुझे रात भर बु’रे सपने आने लगेंगे। आपको बता दें कि पिछले महीने भी फेसबुक यूजर मेलिंदा मेजर ने अपने अनुभव फेसबुक पर साझा किए थे। दरअसल वो होटल रुम में सो रही थीं कि अ’चानक उनकी एक बाजू पर एक सांप बैठा था।



