
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर जिले में हो रहे ताब’ड़तोड़ लू’ट की वा’रदातों ने पुलिस के इकबाल और ग’श्ती पर सवाल खड़ा कर दिया है. जिले में महज कुछ ही घंटों में बाईक सवार सश’स्त्र अपरा’धियों ने ताब’ड़तोड़ लू’ट की तीन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौ’ती दे डाली है. एक ओर कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में प्रत्येक थाना में अतिरिक्त अपर थानाध्यक्ष के पद पर पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है, वहीं दूसरी ओर अपरा’धकर्मी लू’ट की घट’नाओं को अंजाम देकर आराम से फ’रार हो जा रहे हैं, जिससे पुलिस की ग’श्ती पर सवाल उठ रहे हैं.

सोमवार की दोपहर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित धर्मकांटा के समीप बाईक सवार सश’स्त्र अपरा’धियों ने पेट्रोल पम्प कर्मी से हथि’यार का भय दिखा कर बैग में रखे लगभग 3.75 लाख रुपये लू’ट लिये. पीडित पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने बताया कि शनिवार और रविवार की बिक्री के लगभग 3.75 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था कि बाईक सवार सश’स्त्र अप’राधियों ने चांदनी चौक स्थित धर्मकांटा के समीप ओव’रटेक कर बाईक रोक दी और पि’स्टल सटा कर रुपयों समेत बैग और बाईक लू’ट कर फ’रार हो गये. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जां’च पड़ताल की और आसपास के सीसीटीवी कैमरा में कैद अप’राधियों की फुटेज निकलवाने और टावर डंप कर अपराधियों को चिन्हित करने की का’र्रवाई में जुट गई.

इसके कुछ ही घंटों के अंतराल पर लूट की घटना जिले के सर्वाधिक अपराध जनित क्षेत्र अहियापुर में घटित हुई, जहाँ आधा दर्जन अप’राधियों ने पि’स्तौल के बल पर एक निजी फायनेंसकर्मी से 65 हजार रुपये और मोबाईल लू’ट लिया.

मिली जानकारी के अनुसार एक निजी फायनेंसकर्मी संजय कुमार अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां से समूह का पैसा वसूल कर लौट रहे थे, इस बीज पहले से घा’त लगाये अपरा’धियों ने जहाँगीरपुर के समीप ओव’रटेक कर बाईक में धक्का देकर गि’रा दिया. फायनेंसकर्मी के गिरते ही अप’राधकर्मियों ने पि’स्तौल तान दी और बैग में रखे लगभग 65 हजार रूपये और मोबाईल लू’ट कर फ’रार हो गये. इस बाबत पीडित संजय कुमार ने अहियापुर थाना में प्राथ’मिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जां’च में जुटी है.

तीसरी घ’टना कुढ़नी थाना क्षेत्र के एनएच 77 स्थित बलिया ओवरब्रिज पर घ’टित हुई है, जहां सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर बाईक, 10 हजार रुपये नगद और मोबाईल लू’ट लिया. वि’रोध करने पर अपरा’धियों ने बाईक सवार युवक को मा’रपीट कर गं’भीर रुप से घाय’ल कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी आवश्यक कार्य से मुजफ्फरपुर आये संजीव कुमार पासवान अपनी बहन सुभंती देवी के साथ ग्लैमर बाईक से वैशाली के बाजितपुर बिदुपुर स्थित अपने घर जा रहे थे. कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया ओवरब्रिज पर पहुँचते ही बाईक सवार सश’स्त्र अपरा’धियों ने पि’स्तौल के बल पर रोक लिया और बाईक छी’नने लगे. वि’रोध करने पर अपराधियों ने पि’स्टल के बट से मा’रपीर कर उन्हें गं’भीर रुप से घा’यल कर दिया और जेब में रखे 10 हजार रुपये नगदी के साथ-साथ मोबाईल भी लू’ट लिया.

लू’टपाट करने के बाद सभी लु’टेरे मुजफ्फरपुर की ओर निकल भा’गे. मामले की जानकारी मिलने पर कुढ़नी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर जां’च पड़ताल की और घा’यल संजीव कुमार को स्थानीय पीएचसी में उप’चार कराया. मामले में कुढ़नी थाना में पी’डित संजय कुमार पासवा के ब’यान के आधार पर प्राथ’मिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जां’च कर रही है.
