
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले में थम नहीं रहा अप’राधियों का तां’डव. अपरा’धकर्मियों द्वारा लगातार व्यवसायियों और फिनांसकर्मियों को नि’शाना बनाया जा रहा है. सोमवार की देर रात भोला चौक के समीप जेल अधीक्षक के आवास के ठीक सामने थाना में रंग’दारी की दर्ज प्राथ’मिकी उठाने और रंग’दारी नहीं देने को लेकर एक दवा व्यवसायी पर अपरा’धियों ने फाय’रिंग कर दी.

हम’ले में दवा व्यवसायी बाल बाल बच गए गोली उनके स्कूटी को ची’रती जमीन में जा धंसी. पुलिस ने मौके से एक खो’खा बरामद किया है. व्यवसायी ने इस सम्बन्ध में अहियापुर थाना में रंग’दारी मांगे जाने को लेकर पूर्व में ही नामजद प्राथ’मिकी दर्ज करा कर अपनी जा’न माल की सुर’क्षा की गुहार लगाई थी. पुलिस अगर मामले के प्रति गं’भीर होकर त्वरित का’र्रवाई करती तो संभवतः गो’लीबारी की इस घट’ना को रोका जा सकता था, पर केस के अनुसंधानकर्ता “मैनेज” करने का दबाव बना रहे हैं. ऐसे में अहियापुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

इस बाबत व्यवसायी शहाब आलम उर्फ परवेज ने बताया की देर रात एक मरीज को सूई लगा कर नगर थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित जमीरन की गाछी स्थित अपने घर जा रहे थे. इस बीच भोला चौक से आगे बढ़ते ही उजली अपाचे पर सवार दो अप’राध कर्मियों ने इशारे से उन्हें रुकने को कहा और जेल अधीक्षक आवास के सामने ओव’रटेक कर रोक दिया. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. रुकने पर उन लोगों ने व्यवसायी से कहा-अहियापुर में द’र्ज कराया एफ’आईआर वापस ले लो और 5 लाख रुपये तुमने अभी तक क्यों नहीं दिया है, इसलिए आज पैर में गो’ली मार रहे हैं कल तक पैसे नहीं दिए तो खोप’ड़ी खोल देंगे, यह कहते हुए बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने शहाब आलम के पैर पर निशा’ना लगा कर गो’ली चला दी जो उनकी स्कूटी के पायदान को छे’दती जमीन में जा लगी. इस बीच बाइक सवार अप’राधी मालीघाट की और फ’रार हो गए.

सूचना मिलते ही नगर थाना के दारोगा रामजी प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुँच कर व्यवसायी का बया’न लिया और जां’च पड़’ताल करते हुए मौके से एक खो’खा बरा’मद किया. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लौगों की भी’ड़ लग गई. पूर्व उपमहापौर सैयद माजिद हुसैन भी घट’नास्थल पर पहुँच कर मामले की जानकारी ली. दवा व्यवसायी प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. फरीद आलम के भतीजे बताये जाते हैं.

बता दें कि व्यवसायी शहाब आलम ने गो’लीबारी की घटना में सकरा थाना के शहदुल्लापुर निवासी नुरुल इस्लाम के पुत्र आफताब आलम को आ’रोपित करते हुये बताया कि 18 अगस्त की दोपहर आरोपित आफताब मालीघाट स्थित डीएवी स्कूल के समीप मेडिसिटी फार्मा नामक दवा दुकान पर आया और 5 लाख रुपये की रंग’दारी मांगने लगा. मेरे इंकार करने पर उसने गा’ली-गलौ’ज करते हुये फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला कर मेरे दुकान में ताला जड़ दिया, और 2 दिन में रंगदारी स्वरूप 5 लाख रुपया देने अन्यथा जान से मा’रने की ध’मकी देकर चला गया.


दह’शत में आये दवा व्यवसायी शहाब आलम ने अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा दी. जिसकी भनक आरोपित आफताब आलम को लग गई. शहाब आलम ने बताया कि अहियापुर थाना के दारोगा सुमन जी झा जो मामले के अनुसं’धानकर्ता है उन्होंने का’र्रवाई करने की बजाय फोन कर मामले में सम’झौता कर लेने का निर्देश दिया. आ’रोपित आफताब आलम पर इलाके के एक द’बंग का वर’दहस्त प्राप्त होने और थाना से अच्छे संबंध होने की बात कही जा रही है जिस कारण पुलिस का’र्रवाई करने की बजाये सुलह करने का दबा’व बना रही है.

शहाब आलम ने बताया कि आ’र्थिक तं’गी के कारण कुछ दिनों पूर्व वे पक्की सराय स्थित अपने एक मकान की बिक्री की है, जिसकी उन्हें बयाना राशि मिली है. इस बात की जानकारी आरोपित आफताब आलम को थी. घटना से दवा व्यवसायी और उनका पूरा परिवार दहशत में है.

पुलिस की रात्रि ग’श्ती कितनी चौक’स और मु’स्तैद है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की सश’स्त्र अपराधकर्मी जेल अधीक्षक आवास के ठीक सामने और मिठनपुरा थाना से 200 गज की दूरी पर गो’लीबारी कर आराम से थाना के सामने से फ’रार हो जा रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग रही. आपको बता दें की घट’ना स्थल मुख्य सड़क के एक तरफ मिठनपुरा थाना क्षेत्र है तो दूसरी तरफ नगर थाना क्षेत्र है.
