जयपुर. कोचिंग में पढ़ाई कर घर लौट रहे दो छात्रों को सोमवार को पुलिस ने रोका और बाइक जब्त कर करणी विहार थाने ले गई। थाने पहुंचे पिता वेदनाथ चौधरी से पुलिस ने गाली-गलौज की और उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।गुस्साए परिजनों ने शव लेने से इनकार किया तो अस्पताल प्रशासन ने शव को बाहर रखवा दिया। इसके बाद परिजन शव को देर रात 11:30 बजे थाने ले गए और धरने पर बैठ गए। पुलिस देर रात तक समझाइश करती रही, लेकिन वे नहीं माने। परिजनों की एक ही मांग थी कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।
जगदंबा नगर निवासी राकेश चौधरी व गजसिंहपुरा निवासी रविन्द्र शाह सोमवार शाम को कोचिंग कर बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में करणी विहार थाना पुलिस ने बिना हेलमेट होने पर दोनों को रोक लिया और बाइक को जब्त कर ली।परिजनों ने कहा कि राकेश के पिता वेदनाथ चौधरी गाड़ी के कागजात दिखाने थाने गए थे।
अभद्रता से व्यथित वेदनाथ को थाना परिसर में ही उल्टियां हुईं तो परिजन उन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। परिजनों ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर देती। गाली-गलौज और धक्के मारने की क्या जरूरत थी। पुलिस का यह रवैया बहुत गलत है।