
JEHANABAD : जहानाबाद के टेहटा ओपी क्षेत्र के मीराबिगहा और महेवा गांव के बीच सोमवार की देर रात अपराधियों ने बाइक से घर लौट रहे चाचा- भतीजे को गोली मार दी। सड़क किनारे छटपटा रहे दोनों लोगों को मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों ने उठाकर टेहटा थाना लाया। टेहटा थाने की पुलिस ने गंभीर स्थिति देख उसे तुरंत पुलिस गाड़ी से सदर अस्पताल भेजा। जख्मी लोगों में मीराबिगहा निवासी सोनू कुमार और महेवा निवासी दीपक कुमार शामिल है। सोनू को सीने में गोली लगी है जबकि दीपक कुमार के सिर में जख्म के गहरे निशान हैं। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घायलों में सोनू की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। इधर, सदर अस्पताल में इलाजरत दीपक कुमार से पुलिस घटना के कारणों और घटना में शामिल लोगों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच में जुट गई है। इधर, दो लोगों को गोली लगने की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में मीराबिगहा और महेवा के लोग की भीड़ जमा हो गयी। हालांकि अब तक घटना के सही कारणों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। परिजनों का कहना है कि दीपक और सोनू सोमवार की देर रात मखदुमपुर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली से जख्मी दोनों युवक सड़क किनारे छटपटा रहे थे। इसी दौरान मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों की नजर पड़ी। दोनों को तड़पता देख ग्रामीण उसे उठाकर तुरंत टेहटा ओपी ले आए। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।