#PATNA #BIHAR #INDIA : पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर बिहार विधान सभा पहुंचा जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री शुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्री गण और विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

शुशील कुमार मोदी ने अपने शोक संदेश में डॉ जगन्नाथ मिश्र के निधन को बिहार और देश की राजनीति की अपूरणीय क्ष’ति बताते हुए कहा है कि निकट भविष्य में इसकी भरपाई सम्भव नहीं है। 3 बार बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्र की सरकार में भी मंत्री पद का दायित्व निभा चुके डॉ मिश्र को भूला पाना बिहारवासियों के लिए सम्भव नहीं होगा।

श्री मोदी ने दिवंगत आ’त्मा की शांति व दुख की इस घड़ी में शुभचिंतकों, समर्थकों और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
