बिहार के वैशाली (Vaishali) में अपराधियों ने ह’त्या की दोहरी वार’दात (Double Murder) को अं’जाम दिया है. दो अलग-अलग मा’मलों में एक डॉक्टर और एक युवक की स’रेआम गो’ली मा’रकर ह’त्या (Shoot) कर दी गई. पहली घट’ना वैशाली के गोरौल की है जहां ग्रामीण चिकित्सक (Doctor) यूनिस को अपराधियों ने निशाना बनाया और गोली मा’रकर ह’त्या (Murder) कर दी.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात डॉक्टर यूनुस अपना क्लीनिक बंद कर घर लौट रहे थे तभी अप’राधियों ने उनके वाहन पर अं’धाधुंध फा’यरिंग (Firing) कर दी.गो’लीबारी की इस घ’टना में डॉक्टर यूनुस की मौके पर ही मौ’त हो गई वहीं उनकी कार भी च’कनाचुर हो गई.

युनुस की ह’त्या किन कारणों से की गई है इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है. आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के दौरान ही डॉक्टर को गो’ली मा’री गई है. हत्या की इस घ’टना से आ’क्रोशित लोगों ने एनएच 77 को जाम कर दिया. इस दौरा’न पुलिस और पब्लिक में नो’कझों’क भी हुई.
विरोध में सड़क जाम
घ’टना से नाराज लोगों ने घंटों सड़क जा’म किया. पुलिस की कोशिश के बाद लोगों के जाम को हटाया जा सका, जिसके बाद श’व को पोस्टमा’र्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और पुलिस ने श’व को परिजनों को सौंप दिया है.


