
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले में नक्स’लियों ने एक बार फिर अपनी धमक दिखाई है, जिससे पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं, वहीं इलाके के व्यवसायी दहशत में हैं. नक्स’लियों द्वारा परचा चिपका कर जिले एक बड़े बालू व्यवसायी मुरारी कुमार से 10 लाख रुपये ले’वी की मांग की गई है. पैसे नहीं देने पर अंजा’म भुग’तने की धम’की भी दी है. जानकारी के अनुसार नक्स’लियों ने ले’वी की मांग पर्चा साटकर की है. नक्स’लियों ने बालू कारोबारी मुरारी के गांव औराई थाना क्षेत्र के धसना में उनके दुकान और उसके आवास के पास एक पोल पर पर्चा चिप’काया गया है.

परचा में कम्प्यूटराइज प्रिंट में लिखा है कि 31 अगस्त तक थाना क्षेत्र के अतरार बाँध पर 10 लाख रुपये पहुंचा दो. वर्ना अंजा’म भुग’तने के लिए तैयार रहो. परचा पर सबसे नीचे ले’वी मांगने वाले का नाम कोर क’मांडर बिरजू सहनी उर्फ़ छोटू अंकित है. घटना के बाद से इलाके के लोगों में दह’शत व्याप्त है. वहीं बालू कारोबारी ने इस सम्बन्ध में वरीय अधिकारियों से अपने और अपने परिवार के जान-माल की सु’रक्षा की गुहार लगाई है. वरीय पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस मामले की छा’नबीन में जुट गयी है.

गौरतलब हो की नक्स’लियों की कमर तोड़ने के उद्देश्य से जिला पुलिस, एसटीएफ, एसएसबी द्वारा की जा रही संयुक्त का’र्रवाई के दौरान पिछले एक माह में ही आधा दर्जन से अधिक हा’र्डकोर नक्स’लियों को गिर’फ्तार कर जेल भेजा गया है. चार दिन पूर्व ही एसएसबी और विशेष पुलिस टीम ने बोचहां में छा’पेमारी कर हा’र्डकोर नक्स’ली इंदल पासवान और चन्दन पासवान (दोनों सहोदर भाई) को गिर’फ्तार कर जेल भेजा था. 19 जुलाई को एसटीएफ-एसएसबी की संयुक्त का’र्रवाई में जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र से हा’र्डकोर नक्स’ली गोनौर महतो को गिर’फ्तार किया गया था. वहीं मीनापुर थाना क्षेत्र से सीपीआई की महिला सश’स्त्र दस्ता की हा’र्डकोर न’क्सली रेखा को गिर’फ्तार कर जेल भेजा गया था.

बगहा पुलिस और एसटीएफ की का’र्रवाई में 11 जुलाई को 24 घंटे के अंदर मुजफ्फरपुर नक्स’ली हम’लों के आरोपी स्वामीनाथन उरांव और दूधनाथ साह को गिर’फ्तार कर जेल भेजा गया था. ले’वी मांगने के आरोपी वैशाली जिले के गोपालपुर निवासी हार्ड’कोर न’क्सली अनिल बैठा और जिले के काँटी थाना क्षेत्र निवासी महिला चेतना मंच की प्रवक्ता नक्स’ली रागिनी को सरैया थाना क्षेत्र के अबुचक गाँव में 12 अगस्त को छा’पेमारी कर गिर’फ्तार कर जेल भेजा गया है.

जिले के ग्रामीण इलाकों के नक्सल प्रभावित चिह्नित होने के बाद नक्स’लियों ने अब शहर में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. खुफि’या विभाग के रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर शहर के पांच थाना क्षेत्रों में नक्स’लियों ने अपना कब्ज़ा जमा रखा है. इन थाना क्षेत्रों में लगातार उनकी गतिविधि दिखने के बाद खुफि’या विभाग ने मुजफ्फरपुर व वैशाली के जिला व पुलिस प्रशासन को अल’र्ट कर रखा है. खुफि’या विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जेल से निकला नक्स’ली लालबाबु सहनी, भुट्टा पटेल, सुखारी महतो व सहित आधा दर्जन नक्स’ली संगठन को मजबूती देने में जुटे हैं.

ये लगातार अपने कमांडरों के संपर्क में हैं और उन्हें एक’त्रित करने के साथ ही जरूरी साजो सामान व प्रशिक्षण मुहैया करवाने के साथ ही नए-नए सदस्यों की भ’र्ती कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा, लदौड़ा, महेशवारा बेनीवाद, धबौली व गायघाट के अलावा औराई थाना क्षेत्र के जनार, मधुबन, वैसी, कटौझा, बेदौल, सकरा, साहेबगंज, सरैया, कथैया, करजा, मनियारी, कुढ़नी व मीनापुर में भी नक्सली गतिविधियोनन में तेजी आई है. इसके अलावा खुफि’या विभाग के रिपोर्ट के अनुसार वैशाली जिले के लालगंज, पातेपुर, करताहा, जंदाहा, सदर थाना व विदुपुर थाना क्षेत्र में भी नक्स’ली गति’विधि बढ़ने की जानकारी है.

गौतलब हो की 2014 में औराई के भाजपा विधायक रामसूरत राय से तिरहुत सब जोनल कमेटी ने बीस लाख रुपये लेवी की मांग की थी. विधायक को आ’र्थिक क्ष’ति पहुंचाने के उद्देश्य से मार्च माह में बोचहां स्थित पेट्रोल पंप पर आ’ग लगा दिया गया था. 2015 में औराई थाना क्षेत्र के सुन्दरखौली गांव समेत आसपास के कई दुकानदारों से नक्स’लियों ने फोन कर ले’वी मांगी गयी थी. इस संबंध में व्यापारी कौशल साह, शिवनारायण सहनी समेत कई व्यापारियों ने पुलिस में शि’कायत की थी. औराई थाना के एनएच 77 स्थित बेदौल पेट्रोल पंप के मीनापुर थाना के मकसूदपुर गांव निवासी मैनेजर मनोज कुमार से फोन पर एक लाख की रंग’दारी मांगी गई थी. 2016 में औराई थाना क्षेत्र में भैरवस्थान के कपड़ा व्यवसायी राजखंड गांव निवासी शंभू गुप्ता से बिहार लिबरेशन ग्रुप के कमांडर ने 10 लाख रुपये रंग’दारी मांगी थी.
