मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज एक नदी में अस्थि विसर्जन करने गए एक ही परिवार के चार सदस्य बह गए, जिनमें से एक को वहां मौजूद लोगों ने तुरंत बचा लिया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति का श’व मिल गया और शेष दो की तला’श शाम तक जारी थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा के रामाकोना ग्राम के समीप बहने वाली कन्हान नदी में अस्थि विसर्जन को आए यादव परिवार के चार सदस्य पानी में बह गए। एक सदस्य राजेंद्र यादव को सुरक्षित निकाल लिया गया। एक युवक सौरभ यादव का श’व कुछ ही दूर करमावाडी के समीप बहते हुए मिला, जिसे ग्रामीणों की मदद से निकालकर सौंसर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं दो युवक अंकित और अनिकेत की तला’श शाम तक जारी थी।

