Realme 5 Pro First Impressions : इस Smartphone में कितना दम? पहली नज़र में…

Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो दोनों ही हैंडसेट चार रियर कैमरे से लैस हैं जो ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे। रियलमी ब्रांड के दोनों ही फोन इस प्राइस सेगमेंट में आने वाले अपने प्रतिद्धंदी Xiaomi हैंडसेट से मुकाबले करेंगे। हमने रियलमी 5 प्रो के साथ कुछ समय बिताया है तो आइए आपको इसके बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं…

आश्चर्यजनक बात है कि Realme 5 Pro स्मार्टफोन रियलमी 5 की तुलना में थोड़ा छोटा है, लेकिन यह हमारे लिए कोई समस्या नहीं है क्योंकि इसे संभालना आसान है। रियलमी 5 प्रो को एक हाथ से इस्तेमाल करना मुश्किल नहीं है। भले ही यह ग्लॉसी लगता है लेकिन हाथ में पकड़ने पर यह बिल्कुल भी फिसलता नहीं है। फोन का वज़न 184 ग्राम है जिसे आसानी से मैनेज किया जा सकता है।

Realme 5 Pro के पिछले हिस्से पर एब्सट्रैक्ट एंगुलर लाइन देखने को मिलती हैं। बैक पैनल की फिनिश की बात करें तो कुल मिलाकर आपको स्मूथ टेक्स्चर मिलेगा। हमारे पास रियलमी 5 प्रो का क्रिस्टल ग्रीन यूनिट है जिसके ऊपरी हिस्से में एमराल्ड ग्रीन और निचले हिस्से में सफायर ब्लू रंग का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा एक स्पार्कलिंग ब्लू कलर वेरिएंट भी है जिसमें समान पैटर्न का इस्तेमाल हुआ है लेकिन इसके ऊपरी हिस्से में पर्पल और निचले हिस्से में लाइट ब्लू कलर है।

रियलमी 5 प्रो की फिनिश काफी प्रभावशाली है। अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो रियलमी 5 प्रो की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। स्मार्टफोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसे 16,999 रुपये में बेचा जाएगा।

source: ndtv gadgets

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading