झारखंड के रांची के जेके इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र को स्कूल के प्रिंसिपल ने ऐसा त’माचा जड़ा कि उसके बाएं कान का पर्दा फ’ट गया। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि वह पांच मिनट देर से स्कूल पहुंचा था। छात्र के परिजनों ने प्राचार्य के खिलाफ रातू थाने में शि’कायत द’र्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पी’ड़ित छात्र दिव्यांशु गुप्ता गुरुवार को स्कूल पांच मिनट विलंब से पहुंचा। इससे नाराज प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने उसे अपने पास बुलाया और देर का कारण पूछा। छात्र ने कहा कि कल से वह लेट नहीं होगा, लेकिन प्राचार्य ने छात्र की नहीं सुनी और उसके कान के पास एक तमाचा जड़ दिया।
इसके बाद दिव्यांशु अपनी कक्षा में चला गया। कुछ देर बाद उसने अपने क्लास टीचर को बताया कि उसके कान में तेज द’र्द हो रहा है।क्लास टीचर और और स्कूल की नर्स दिव्यांशु को लेकर कटहल मोड़ स्थित रिंची अ’स्पताल ले गए। डॉक्टर ने इ’लाज के बाद बताया कि उसके कान का प’र्दा फट गया है और खू’न भी ज’म गया है। उसका ठीक होना मु’श्किल है। इसके बाद छात्र को घर भेज दिया गया। छात्र के अभिभावक इस घ’टना से गु’स्से में है।
प्राचार्य को स्कूल से निकाल दिया: निदेशक
स्कूल के निदेशक जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि यह घ’टना चिंता’जनक है। घट’ना की पुनरावृत्ति न हो इस पर ध्यान दिया जाएगा। दिव्यांशु के इ’लाज में जो भी खर्च आएगा उसे स्कूल प्रबंधन वहन करेगा। प्राचार्य संजय कुमार सिंह को विद्यालय से नि’ष्कासित कर दिया गया है।

