#CHATRA #JHARKHAND #INDIA : जंगली हाथियों ने एक बार फिर टंडवा के सुदूरवर्ती गांवों में क’हर बरपाया है। बुधवार शाम हाथियों ने सराढू पंचायत के सुइयाटांड निवासी 35 वर्षीय जोहन उरांव को पट’क-पट’ककर मा’र डाला। युवक के श’व को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा गया है। बताया जाता है कि जोहन उरांव शाम छह बजे बड़गांव के साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहा था। रास्ते में हाथियों ने हम’ला कर उसकी जा’न ले ली।

इस घट’ना के संबंध में रेंजर छोटेलाल साव ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को लिखित जानकारी दी है। बताया गया कि इलाके में उत्पा’त मचा रहे हाथियों की संख्या चार है जिसमें दो बच्चे हैं। बताया गया कि इसके अलावा हाथियों ने तीन घरों को भी क्ष’तिग्रस्त कर दिया है। इधर, घटना के बाद रेंजर छोटेलाल साव ने मृत’क के आश्रित को फिलहाल 50 हजार की आर्थिक सहायता की है।

यह राशि फॉरेस्टर सुरेन्द्र सिंह, प्रमुख सीताराम साव और मुखिया सीता देवी ने संयुक्त रूप से दी है। वन विभाग के अनुसार फिलहाल हाथियों की समूह गोन्दा के जंगल में है, जिसे भगाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर रेंजर ने बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्र से इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।