बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ क्रिसमस के त्योहार से पांच दिन पहले ही सिनेमाघरों में आ जाएगी। फिल्म के आखिरी गाने की हाल ही में राजस्थान से शूटिंग करके लौटे सलमान खान ने अपने वितरकों और प्रदर्शकों से बातें करने के बाद इसका एलान किया है।

20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में भी एक साथ रिलीज होगी। सलमान के करियर की ये पहली फिल्म होगी जिसे एक साथ चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
दबंग 3 दरअसल अब तक आ चुकी इस सीरीज की दोनों फिल्मों से पहले की कहानी है औऱ ये फिल्म बताएगी कि आखिर चुलबुल पांडे पुलिस में कैसे भर्ती हुआ।
