#PATNA #BIHAR #INDIA : एसकेपुरी पुलिस ने गुरुवार की देर दोपहर बोरिंग रोड के विवेकानंद मार्ग स्थित डेस्टीनेशन ब्वॉयज हॉस्टल में छापेमारी कर युवती के संग रं’गरेलियां मना रहे हॉस्टल संचालक गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित संचालक रामकृष्णानगर का रहनेवाला है जबकि युवती जक्कनपुर क्षेत्र की बतायी गई है।

संचालक के कमरे से दो बोतल अंग्रेजी शराब व एक बोतल सोडा बरा’मद हुआ है। केस दर्ज कर संचालक और युवती से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसकेपुरी पुलिस को सूचना मिली थी कि हॉस्टल संचालक आए दिन युवतियों के साथ अपने कमरे में रंगरेलियां मनाता है। उसके कमरे में पि’य्यकड़ों का भी जमघट लगता है। सूचना के आधार पर एसकेपुरी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हॉस्टल में छापेमारी की।

थाना प्रभारी के मुताबिक हॉस्टल संचालक का कमरा अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने पर जब कमरा नहीं खुला तो धक्का देकर दरवाजा खोला गया। कमरे के अंदर एक युवती के साथ रंगरेलियां मनाते हॉस्टल संचालक को गि’रफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने के दौरान कमरे से शराब की दो बोतल और सोडा बरामद हुआ।

थाना प्रभारी का कहना है कि युवती के परिजनों को थाने पर बुलवाया गया है। जरूरत पड़ने पर युवती का मेडिकल भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्रेथ एनलाइजर से पकड़े गए हॉस्टल संचालक और युवती की जांच कराई गई, लेकिन दोनों में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई।