बिहार में एक तरफ महिलाओं के सम्मान और हक़ का दावा किया जा रहा है तो वहीं अररिया (Araria) में महिला स्वास्थ्यकर्मियों की इज्जत को तार-तार किया जा रहा है. मा’मला जोकीहाट (Jokihat) रेफरल अस्पताल (Hospital) का है जहां के प्रभारी डॉक्टर मो. जावेद आलम पर ममताकर्मियों ने गं’भीर आ’रोप लगाए है.
ममताकर्मियों ने डीएम (जिलाधिकारी) को पत्र लिखकर बताया है कि प्रभारी समय पर बिल पास करने के एवज में कहते हैं एक रात साथ सोना होगा… इतना ही नहीं वो उनसे गा’ली-ग’लौच और अ’भद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. साथ ही अस्पताल से अवैध रूपए की उगाही कर प्रभारी को रूपए देने का दवाब ममताकर्मियों पर भी बनाया जा रहा है.. इन लोगों ने बताया कि प्रभारी हम लोगों पर अवैध रूपये उगाही का भी दवाब बनाते है.
ऐसा नहीं करने पर मानसिक प्र’ताड़ना भी देते है. वहीं इतने बड़े मामले पर अररिया सदर अस्पताल के ACMO डॉक्टर एम.पी.गुप्ता ने इस पर बयान देने के बजाय संवाददाता को पत्रकारिता के एथिक्स समझाने लगे और आरो’पी प्रभारी का ब:चाव करते नजर आए.

