#MIRZAPUR #UP #INDIA : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सरकारी स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली मिड डे मील योजना की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है। यहां बच्चों को नमक-रोटी परोसा गया है। यह तस्वीर गुरुवार को प्रकाश में आई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। सरकारी प्राथमिक स्कूल का ड्रेस पहने बच्चों की ली गई तस्वीर में सभी बच्चों के सामने थाली है और हाथों में रोटी। रोटी खाने के लिए थाली में नमक रखा हुआ है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के एक सरकारी स्कूल की तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें बच्चों को नमक और चावल खाते दिखाया गया था।

पूरे देश में केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही मिड डे मील योजना बच्चों को पोषण देने के लिए है। इस योजना पर सरकार सालाना 12,000 करोड़ रुपये खर्च करती है। लेकिन हकीकत में बच्चे का हक मारकर भ्रष्ट इंतजामिया खुद की जेब भरने में लगा है।

यह मामला तब सामने आया जब बच्चों को केवल रोटी परोसते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और किसी ने इस वीडियो को जिलाधिकारी को भेज दिया।