बिहार (Bihar) से एक बार फिर से मानवता को श’र्मसार करने वाली घ’टना सामने आई है. मा’मला छपरा (Chhapra) शहर से जुड़ा है जहां शौ’च करने गई नाबालिग भतीजी के साथ चाचा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रे’प किया. घ’टना दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर मोहम्मदपुर गांव की है जहां शौच करने गई भतीजी के साथ रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने हाथ पैर बांध कर रिश्ते की मर्यादा को तार-तार करते हुए उसका रे’प किया. घ’टना बुधवार की देर शाम की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग युवती बुधवार की शाम घर के नजदीक मौजूद खेत में में शौच करने गई थी. जहां अंधेरे का लाभ उठाकर पड़ोस के चाचा संतोष कुमार ने अपने एक साथी के साथ उसे पकड़ लिया और खेत में स्थित एक पलानी में ले जाकर उसका रेप किया और उसे इस बारे में किसी से ना कहने की धमकी भी दी. इस दौ’रान लड़की बेहो’श हो गयी.

