जब रात में चांद को देखते हैं तो वह आपको चमकता हुआ और बेहद खूबसूरत दिखाई देता है, लेकिन क्या ये सच है? क्या चांद वाकई में उतना खूबसूरत है जितना धरती से नजर आता है.
दरअसल ये सवाल हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ISRO ने चांद की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें चांद चमकता हुआ बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा है. तस्वीर को देखकर तो यही लग रहा है कि जिस चांद को हम चमकता हुआ कहते हैं वो हकीकत नहीं है.
आपको बता दें, भारतीय स्पेस एजेंसी ने गुरुवार को चंद्रयान-2 स्पेसक्राफ्ट से चांद की खींची गई पहली तस्वीर जारी की. इस तस्वीर को चांद से 2,650 किमी की ऊंचाई पर 21 अगस्त को लिया गया।

इंडिया स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने ट्वीट में लिखा, “चंद्रयान 2 विक्रम लैंडर द्वारा चांद की सतह से 2,650 किलोमीटर की ऊंचाई से 21 अगस्त 2019 को खींची गई चांद की पहली तस्वीर देखें.”
इसरो ने कहा, “इस तस्वीर में मेयर ओरिएंटल बेसिन और अपोलो क्रेटर की पहचान की जा सकती है. चांद यानी चंद्रमा पृथ्वी का इकलौता प्राकृतिक उपग्रह है.
इसरो ने कहा, “इस तस्वीर में मेयर ओरिएंटल बेसिन और अपोलो क्रेटर की पहचान की जा सकती है. चांद यानी चंद्रमा पृथ्वी का इकलौता प्राकृतिक उपग्रह है.
आपको बता दें, चांद की अपनी कोई रोशनी नहीं है, इसका मतलब है की उसके पास स्वयं की ऊर्जा नहीं है जिससे वह चमक सके.
चांद पृथ्वी के चारों ओर उसी तरह चक्कर लगाता है जिस प्रकार से हमारी पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा लगाती है. जिसके कारण हम चंद्रमा को पूरी तरह से नहीं देख पाते और उसका कुछ हिस्सा ही हमें दिख पाता है
