कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में अब अपनी नई SUV गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी S-Presso, Jimny और Vitara फेस लिफ्ट को भारत में इस साल के अंत तक या फिर ऑटो एक्सपो 2020 में पेश कर सकती है।
Maruti Suzuki अपनी मिनी एसयूवी Jimny को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारतीय कार बाजार में Jimny को Gipsy के नाम से उतारा जा सकता है। इस नई गाड़ी को कंपनी अपने नेक्सा के जरिए बेचेगी।
इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एक प्रीमियम मिनी SUV होगी।सोर्स के मुताबिक कंपनी नई जिप्सी/जिम्नी में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। इतना ही नहीं इसमें 4WD का भी आप्शन मिल सकता है। Jimny इस साल के अंत तक भारत आ सकती है।

Jimny के अलावा मारुति नई S-Presso को भी भारत में लाने की तैयारी में है। यह एक माइक्रो एसयूवी होगी। सोर्स के मुताबिक कंपनी इसे दिवाली से पहले लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसके फाइनल मॉडल को अपने अरीना डीलरशिप से बेचेगी। नई S-Presso में डिजाइन इसका सबसे बड़ी खूबी में से एक होगा। इसे यूथ को ध्यान में रखकर बनाया जायेगा।
S-Presso का ग्राउंड क्लियरेंस 180mm हो सकता है जबकि इसमें हाई सीटिंग पोजिशन मिलेगी। आगामी मॉडल कंपनी की मौजूदा एसयूवी विटारा ब्रेजा से नीचे के सेगमेंट में आएगा। मुकाबले में यह कार महिंद्रा केयूवी100 NXT को टक्कर देगी। नई S-Presso में इसमें बीएस-6 वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
