बॅालीवुड के अभिनेता परेश रावल का नाम इन दिनों उनके ड्राइवर अशोक की वजह से खबरों में बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परेश रावल के ड्राइवर को रे’प के आ’रोप में पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया है। कई दिनों से फरार होने के बाद ड्राइवर को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है।

मुबंई पुलिस ने परेश रावल के ड्राइवर अशोक को मुंबई पुलिस ने ब’लात्कार और एमएमएस वीडियो वायरल करने के आ’रोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह घ’टना 16 अगस्त की है जब परेश मुंबई में मौजूद नहीं थे। पुलिस ने पी’ड़िता द्वारा शिका’यत मिलने के बाद उसपर का’र्रवाई की और परेश के घर ड्राइवर को गि’रफ्तार करने पहुंची लेकिन वो वहां नहीं मिला। इसके बाद डीएन नगर पुलिस ने परेश के दूसरे ड्राइवर दुर्गेश की मदद से अशोक को गि’रफ्तार करने के लिए प्लान बनाया और उसे जुहू इलाके से ध’रदबोचा।

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, अशोक पिछले 10 साल से परेश, उनकी पत्नी संपत स्वरूप और उनके पूरे परिवार के लिए गाड़ी चलाया करता था। पुलिस ने जानकारी दी है कि अशोक पर 376,50, 67 और 67A के तहत मुकदमा दायर किया गया है। आ’रोप है कि अशोक ने किसी महिला को होटल में ले जाकर उसके साथ ब’लात्कार किया। फिर उसका एमएमएस बनाकर उसे अपलोड कर दिया।