बिहार (Bihar) से गुरु-शिष्य के रिश्तों को तार-तार करने की खबर है. एक हेड मास्टर पर अपने ही स्कूल की छात्रा से छे’ड़छा’ड़ करने का आ’रोप लगा है. मा’मला बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले का है. इसके बाद छात्रा की मां ने स्कूल में ही हेड मास्टर की पि’टाई कर दी. रोहतास जिले के का’राकाट स्थित मुंजी पंचायत अंतर्गत कन्या विद्यालय, डिहरा के प्रधानाध्यापक पर छात्रा ने गं’भीर आ’रोप लगाया है.छात्रा ने अपने स्कूल के हेड मास्टर हीरा शाह पर छे’ड़खानी का आ’रोप लगा दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने विद्यालय में पहुंचकर हं’गामा किया तथा छात्रा की मां ने पूरे विद्यालय में थ’प्पड़ों और चप्पल से हेड मास्टर की पि’टाई कर दी.
मां ने शिक्षक पर दर्ज करा दिया छे’ड़खानी का केस
आप तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार एक महिला विद्यालय के हेड मास्टर की पि’टाई कर दी और लोग तमाशबीन बने रहे. बाद में काराकाट थाने में पी’ड़ित छात्रा की मां ने शिक्षक पर छे’ड़खानी का केस दर्ज करा दिया. उधर गांव में इसको लेकर तनाव बढ़ गया है. शिक्षक पर छात्रा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप के बाद शिक्षक और छात्र के रिश्ते तार-तार हो गए. वही सरेआम एक महिला द्वारा शिक्षक की पि’टाई किए जाने की भी चर्चा हो रही है.


