राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने अंदाज और लुक को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं. जन्माष्टमी के मौके पर शनिवार का भी पटना में तेजप्रताप यादव का अनोखा रूप देखने को मिला और वो भगवान कृष्ण की भूमिका में दिखे. पूजा-पाठ और कृष्ण की भक्ति में काफी आस्था रखने वाले तेजप्रताप ने अपने पटना स्थित आवास में धूमधाम से पूजा पाठ किया.
पटना के 12 स्ट्रैंड रोड में हुई इस पूजा में तेजप्रताप यादव ने कीर्तन और कृष्णलीला भी आयोजित कराई. बेटे ने कार्यक्रम का आयोजन किया था तो उसमें शामिल होने बिहार की पूर्व सीएम मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी पहुंची. हालांकि तेजप्रताप ने तेजस्वी को भी न्योता दिया था लेकिन वो नहीं पहुंचे.
तेजप्रताप के बंगले में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थीं. तेजप्रताप यादव खुद मेजबान की भूमिका में थे और उन्होंने कृष्ण का गेटअप धारण कर रखा था. रंगीन कुर्ता-पायजामा पहने तेजप्रताप यादव ने कृष्ण की तरह की पगड़ी में मोर पंख बांसुरी लगा रखी थी और उनका मेकअप भी बिल्कुल श्री कृष्ण की तरह था. आयोजन में पूजा-पाठ के बाद तेजप्रताप यादव ने वहां मौजूद गोपियों के संग खूब रास भी रचाया और डांडिया भी खेला. उनके आवास पर आयोजित इस कृष्णलीला का आयोजन मथुरा से आई ‘ब्रजरत्न’ बंदनाश्री की टीम ने किया.

