बिहार के मोकामा (Mokama) से बाहुबली विधायक अनंत सिंह (MLA Anant Singh) की रविवार को पटना के बा’ढ़ कोर्ट में पेशी हुई. अनंत सिंह (Anant Singh) पटना पुलिस (Patna Police) की भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच कै’दी वैन से बाढ़ (Badh) पहुंचे. सुरक्षा के मद्देनजर बाढ़ में पुलिस बल (Police Force) की कोर्ट से लेकर सड़क तक पर भारी तै’नाती की गई थी.
पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर सुबह के करीब आठ बजे पहुंचे अनंत सिंह को पुलिस सीधे कैदी वैन में बिठाकर बा:ढ़ के लिए रवाना हुई.मोेकामा विधायक अनंत सिंह की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के मद्देनजर पटना पुलिस ने भारी-भरकम व्यवस्था की थी. अनंत सिंह को जिस कै’दी वैन में बिठाकर बा’ढ़ ले जाया गया, उसके साथ-साथ पुलिस की 22 अन्य गाड़िया भी थीं. इनमें पुलिस की जिप्सी से लेकर एसयूवी तक शामिल थे. इन गाड़ियों में डीएसपी से लेकर सब-इंस्पेक्टर लेवल तक के पदाधिकारी मौजूद थे जो पल-पल की अपडेट ले रहे थे.

60 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगा डेढ़ घंटा
पटना से बाढ़ जाने में अनंत सिंह को करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगा. एनएच 31 पर अनंत सिंह की वैन के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियों का लंबा काफिला था. बाढ़ पहुंचते ही अनंत को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आसापास अनंत सिंह के समर्थकों की भारी भीड़ थी, जो अनंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.अनंत सिंह के मोकामा पहुंचते ही उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने ज’मकर नारेबाजी की और ‘अनंत सिंह जिंदाबाद.. छोटे सरकार जिंदाबाद’ के नारे लगाए. अनंत सिंह को जिस रास्ते से लाया जा रहा था उस इला:के में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन अनंत सिंह को जैसे ही कै’दी वैन से उतारा गया लोगों ने उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए.

