जन्माष्टमी के दिन राजधानी लखनऊ के माल क्षेत्र में चचेरे भाई ने छह साल की मासूम के साथ रे’प किया है। उसे बेहो’शी की हा’लत में गांव वालों ने देखकर पुलिस को सू’चना दी। आ’रोप है कि पुलिस ने का’र्रवाई के बजाए मा’मले को रफादफा करने की कोशिश की। इसके बाद परिवारीजन रात में ही एसएसपी आवास पहुंचे और जहां से फ’टकार के बाद एएसपी ग्रामीण की मौजूदगी पर परिवारीजन मासूम को लेकर केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। जहां मासूम का इ’लाज किया जा रहा है।
खेत के किनारे बेहो’श मिली मासूम
माल के एक गांव में छह साल की मासूम शनिवार को जन्माष्टमी पर रामढोल में शामिल होने गई थी। रात होने पर वह वहीं सो गई। गांव वालों का आ’रोप है कि उसका चचेरा भाई उसे रात में ही नींद की हा’लत में लेकर सभी के सामने ले गया था। बाद में किशोरी आप’त्तिजनक हालत में गांव के बाहर खेतों के किनारे ला’वारिस बे’होश पड़ी मिली। आ’रोपी चचेरा भाई नहीं मिला। उसके साथ रे’प होने की शि’कायत लेकर रात में ही परिवारीजन ग्रामीणों के साथ माल थाने पहुंचे।
एसएसपी से शिकायत के बाद संज्ञान लिया
आ’रोप है कि माल थाने के प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराने और अ’स्पताल भेजने के बजाए मा’मले को रफादफा करने के लिए द’बाव बनाना शुरू कर दिया। इससे आ’क्रोशित परिवारीजन रात में ही सप्रू मार्ग स्थित एसएसपी आवास पहुंच गए। एसएसपी ने मा’मले को गं’भीरता से लेते हुए प्रभारी को फटकार लगाई। साथ ही एएसपी ग्रामीण को मौके पर भेजा।
तीमारदारों ने एएएपी ग्रामीण को घ’टना स्थल दिखाया। मासूम को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने मासूम की हालत को स्थिर बताया है। तीमारदारों का आ’रोप है कि रविवार दोपहर तक पुलिस ने आ’रोपी युवक के खि’लाफ एफआईआर दर्ज नहीं की।


