#Delhi देश की राजधानी नई दिल्ली (Delhi) में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक मासूम बच्ची की चाइनीज़ मांझे से गर्दन क’टने से मौ’त हो गई. कहा जा रहा है कि बच्ची की गर्दन तब चाइनीज़ मांझे (Chinese maanjhe) से क’टी जब वह अपने पिता के साथ पूजा करने के लिए मंदिर जा रही थी. मृ’त बच्ची का नाम इशिका शर्मा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मा’मला खजूरी खास थाना इलाके (Khajuri Khas Police Station Area)का है. इशिका अपने परिवार के साथ सोनिया विहार पांचवा पुश्ता (Sonia Vihar Fifth Pushta) रहती थी. परिवार में पिता गिरीश शर्मा व मां पुष्पा देवी व अन्य सदस्य हैं.
गिरीश शर्मा एक निजी कंपनी में काम करते हैं. शनिवार को उनकी जन्माष्टमी की छुट्टी थी. ऐसे में इशिका ने अपने पिता से इच्छा जताई कि उसे हनुमान मंदिर जाकर पूजा करेगी. गिरीश शाम साढ़े छह बजे इशिका को बाइक पर आगे बैठाकर घर से यमुना बाजार हनुमान मंदिर जा रहे थे. जैसे ही वह सोनिया विहार पुश्ता रोड से वजीराबाद रोड पहुंचे, तभी अचानक बाइक के आगे चाइनीज़ मांझा आ गया.
जानकारी के मुताबिक, मा’मला खजूरी खास थाना इलाके (Khajuri Khas Police Station Area)का है. इशिका अपने परिवार के साथ सोनिया विहार पांचवा पुश्ता (Sonia Vihar Fifth Pushta) रहती थी. परिवार में पिता गिरीश शर्मा व मां पुष्पा देवी व अन्य सदस्य हैं. गिरीश शर्मा एक निजी कंपनी में काम करते हैं.
शनिवार को उनकी जन्माष्टमी की छुट्टी थी. ऐसे में इशिका ने अपने पिता से इच्छा जताई कि उसे हनुमान मंदिर जाकर पूजा करेगी. गिरीश शाम साढ़े छह बजे इशिका को बाइक पर आगे बैठाकर घर से यमुना बाजार हनुमान मंदिर जा रहे थे. जैसे ही वह सोनिया विहार पुश्ता रोड से वजीराबाद रोड पहुंचे, तभी अ’चानक बाइक के आगे चाइनीज़ मांझा आ गया.


