
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : नाला और पानी की सम’स्या को लेकर सिकंदरपुर ओपी क्षेत्रान्तर्गत कर्पूरी नगर वार्ड 15 के निवासियों द्वारा अखाड़ाघाट मुख्यमार्ग को टायर जलाकर चौतरफा जाम कर जमकर वि’रोध प्रदर्शन किया और प्रशासन विरो’धी नारे भी लगाए.

मुहल्ले के स्थानीय निवासियों ने बताया कि नाला व पानी की सम’स्या को लेकर वार्ड पार्षद से ले कर नगर निगम के अधिकारियों तक मिल चुके है लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. जिसकी वजह से पिछले कई महीनों से सम’स्या से जूझ रहे मुहल्ले के लोगो ने सिकंदरपुर ओपी गेट के समीप सैकड़ो की संख्या में सड़क पर उतर कर टायर जला’कर ज’मकर बवा’ल काटा.

इस दौरान आने जाने वाले राहगीरों को काफी सम’स्याओं का सामना करना पड़ा. आक्रो’शितों का कहना था कि जब तक उनलोगों की मां’ग पूरी नही होती तब तक जा’म नहीं हटेगा. आक्रो’शित स्थानीय लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद पर प’क्षपात का आ’रोप लगाते हुए कहा की सभी स्थानों पर नाला निर्माण किया जा रहा है पर कर्पूरी नगर की जनता के साथ सौ’तेला व्यव’हार किया जा रहा है.

नाला निर्माण ना होने की वजह से आसपास पानी इकठ्ठा हो जा रहा है और जमने वाले गं’दे पानी में डेंगू के मचछर पनप रहे हैं जिससे हमारे बच्चे बीमा’र हो रहे हैं. जिला प्रशासन अगर अविलम्ब इस पर ध्यान नहीं देती हैँ तो आने वाले समय में इससे भी बड़ा आंदो’लन किया जायेगा.

सिकंदरपुर ओपी की पुलिस के सम’झाने बुझा’ने के बाद मामला शांत किया जा सका और जा’म हटवाया गया. इस दौरान वाहनों की लम्बी क’तारे लग गई जिसे हटाने में पुलिस के पसीने छूट गए.
