चिरैया थाना अंतर्गत सेमरा पुरवारी टोला में ससुरावालों ने दहेज के खातिर सीता देवी के शरीर पर गर्म ता’वा फें’क दिया. उसका हाथ व पैर झु’लस गया. उसकी बे’रहमी से पि’टाई कर अध’मरा कर दिया. मरा हुआ समझ कमरे में बंद कर सभी फरा’र हो गये.होश आने पर सीता ने शोर म’चाया तो पड़ोसियों ने पहुंच उसे कमरे से बाहर निकाला.
इलाज के लिए सदर अस्पताल में भ’र्ती कराया. घ’टना को लेकर सीता ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने सास कृष्णा देवी, देवर सेंटु कुमार, ससुर मिश्री राय व शंभु राय को आरो’पित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि घर में खाना बना रही थी. इस दौरान उपरोक्त सभी आ’रोपियों ने आकर कहा कि इसका बाप दहे’ज में कुछ नहीं दिया है.
इसे आज जिं’दा नहीं छोड़ना है. इतना कहने के साथ ही चुल्हे से गर्म ता’वा उ’ठाकर शरीर पर फें’क दिया. रोकने की कोशिश की तो हाथ व पैर जल गया. उसके बाद मा’रपी’ट के साथ फसुली से सर पर ह’मला किया. म’रा हुआ समझ एक कमरे में बंद कर सभी फरा’र हो गये.
नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. का’र्रवाई के लिए आवेदन को का’र्रवाई के लिए चिरैया थाना भेज दिया गया है.

