बिहार के बक्सर में उत्पाद विभाग की पुलिस ने दानापुर-पंडित दीनदयाल रेलखंड के चौसा स्टेशन पर एक महिला को श’राब के न’शे में नौ बोतल शरा’ब के साथ गि’रफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर उसके साथियों की गि’रफ्तारी को लेकर छापेमा’री कर रही है. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद जे’ल भेज दिया.

गिर’फ्तार महिला त’स्कर सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना गांव के रहने वाले निर्मल दुबे की पत्नी रिंकू देवी बतायी जाती है. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला ट्रेन के रास्ते श’राब का कारोबार कर रही है. वह श’राब लाने के लिए यूपी में गयी है. सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की पुलिस ने रविवार की सुबह यूपी से आने वाली सभी ट्रेनों की जां’च करना शुरू किया.
इस दौ’रान उत्पाद विभाग की पुलिस ने चौसा स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस में जांच अभियान चलाया, जहां जनरल बोगी में एक महिला को शरा’ब के न’शे में पाया. जब पुलिस ने उसकी तला’शी ली तो उसके पास से नौ बोतल विदेशी श’राब बरा’मद हुआ. पुलिस उसे किसी तरह बक्सर स्टेशन पर उतारा और अपने पोस्ट पर लाकर पूछताछ किया.
गि’रफ्तार महिला तस्कर रिंकू देवी ने पुलिस को बताया कि वह दिलदार नगर से श’राब खरीद कर लाती है और अपने इ’लाके में बेचने का काम करती है. वह कई बार श’राब लेकर यूपी से बक्सर आ चुकी है. वह कई सालों से इस धंधे में लगी है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
साथ ही उसकी निशानदेही पर छापेमा’री कर रही है. उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वह कई वर्षों से श’राब के धं’धे में लगी हुई थी. फिलहाल उसकी कुंडली खंगाली जा रही है.


