बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत शादी और उसके बाद हनीमून और प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। जी हां, पहले राखी सावंत ने अपनी शादी की घोषणा से सुर्खियां बटोरीं, फिर राखी ने कहा कि वो अकेली ही हनीमून पर जाएंगी। उसके बाद अब राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद लोग राखी से पूछ रहे हैं कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं?

दरअसल, राखी सावंत ने शादी की बारे में बताने के बाद इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक पेंटिंग है और एक महिला एक छोटे से बच्चे के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर एक मां-बेटे के रिश्ते को दिखाती है और लग रहा है कि एक मां अपने बच्चे को किस कर रही है। अब यह तो कहा नहीं जा सकता है कि राखी ने यह तस्वीर किसके लिए पोस्ट की है, लेकिन उनके फैंस इस फोटो को लेकर अलग अलग सवाल पूछ रहे हैं।

वहीं राखी ने इस फोटो के साथ कोई कैप्शन भी नहीं दिया है।इस फोटो पर अधिकतर लोग प्रेग्नेंसी की ओर इशारा कर रहे हैं, जबकि कई लोगों को कहना है कि राखी सावंत शादी के बाद अब प्रेग्नेंट होने का नाटक कर रही हैं। वहीं कई फैंस ने राखी सावंत को प्रेग्नेंट होने को लेकर बधाई देना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी राखी की ओर से इस फोटो को लेकर कोई कमेंट नहीं आया है। राखी सावंत ने इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के नि’धन को लेकर भी कुछ कमेंट किया है, जिसकी वजह से यूजर्स राखी सावंत की खिंचाई कर रहे हैं।



