हॉलीवुड की फिल्मों ‘आयरन मैन 2’ और ‘द एवेंजर्स’ में मार्वेल कॉमिक्स का प्रसिद्ध चरित्र ‘ब्लैक विडो’ भी इसी प्रोजेक्ट में से एक था। अब इस फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है।

ब्लैक विडो के इस नए पोस्टर में स्कारलेट जोहानसन अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। स्कारलेट ने सुपरहीरो किरदार के लिए जो कॉस्टयूम पहना है वह कमाल का है। फिल्म ब्लैक विडो 1 मई 2020 को रिलीज होगी। पोस्टर में फिल्म के अन्य प्रमुख किरदार भी हैं, जिनमें फ्लोरेंस, रशेल वीज और डेविड हार्बर शामिल हैं।
