बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक अबोध बच्ची (Innocent girl) के साथ रे’प किया गया है. इस घट’ना से आसपास के इ’लाके में स’नसनी फैल गई है. सू’चना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए सदर अ’स्पताल भेज दिया गया है.
साथ ही पुलिस ने मा’मला द’र्ज कर आ’रोपी युवक को गि’रफ्तार भी कर लिया है.जानकारी के मुताबिक, मा’मला तिसिऔता (Tisiota) थाना इ’लाके का है. पी:ड़ित परिजनों का कहना है कि बच्ची घर में अकेली सो रही थी.
तभी देर रात आ’रोपी ने बच्ची के साथ दु’ष्कर्म किया. इसी दौ’रान बच्ची द्वारा रोने की आवाज सुनकर घर में सोए उसके माता-पिता जाग गए. हालांकि, इस दौ’रान आ’रोपी भाग गया. लेकिन इसकी सू’चना पुलिस को दी गई और पुलिस ने आरो’पी को गि’रफ्तार कर लिया.


