एक म्यूज़िक वीडियो शूट करने के दौरान प्लेन से गिर जाने के कारण कनाडाई रैपर जॉन जेम्स (34) की मौत हो गई है। जेम्स की मैनेजमेंट कंपनी ने बताया कि वह प्लेन की विंग पर चल रहे थे और वहां से गिरने के बाद उनका पैराशूट नहीं खुला। गौरतलब है कि रैपर को खतरनाक स्टंट के लिए जाना जाता था।