सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि 1 अप्रैल, 2020 से देश में सिर्फ बीएस-VI वाहन ही बिक सकेंगे। इसके साथ ही कोर्ट ने 1 अप्रैल, 2020 से बीएस-IV वाहनों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है। वहीं, कोर्ट ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश स्वच्छ ईंधन की ओर कदम बढ़ाए।