नौगाम (जम्मू-कश्मीर) में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया है और गोला व बारूद बरामद किए हैं। पुलिस के डीआईजी वी.के. बिर्डी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर सेना और सीआरपीएफ के साथ इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। उन्होंने बताया कि एनकाउंटर के दौरान स्थानीय लोग सुरक्षाबलों पर पत्थरबाज़ी कर रहे थे।