
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : सोमवार को मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड मामले में सीबीआई आज फिर सक्रिय हुई. बालिका गृह से 2013 में लाप’ता छह लड़कियों का सु’राग जुटाने के लिए सोमवार को एक बार फिर सीबीआई की टीम नगर थाने पहुंची. सीबीआई की दो महिला अधिकारियों ने नगर थाना पर पहुँच बालिका गृह से गा’यब हुई लड़कियों से सम्बंधित फाइलों को खंगाला. थानेदार की अनुपस्थिति में उन्होंने थाना पर उपस्थित दारोगा से के’स के संबंध में जानकारी ली. करीब एक घंटे तक छा’नबीन करने के बाद टीम वापस लौट गयी.

छा’नबीन करने के दौरान टीम ने थाने में दर्ज केस की फाइल को बारी’की से खंगा’लते हुए केस की अद्य’तन स्थिति की जानकारी ली. अनुसं’धान की दिशा में कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिये है. जल्द ही इस मामले में कुछ और का’र्रवाई व खु’लासे सीबीआई की ओर से की जा सकती है. सीबीआई बालिका गृह मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके पूरे गैं’ग के खिलाफ 11 लड़कियों की कथित रूप से ह’त्या की भी जां’च कर रही है. विदित हो की इस पूरे मामले में सरकार को भारी फजी’हत उठानी पड़ी है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फट’कार भी लगाई गई थी.

गौरतलब है कि पिछले साल टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज यानी ’टीआईएसएस’ की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में इस संस्था पर भी नकारात्मक टिप्पणी की गयी थी. टीआईएसएस की रिपोर्ट पर ही मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका गृह कांड का खु’लासा हुआ था. इसमें समाज कल्याण विभाग के दो अधिकारी समेत किंगपिन ब्रजेश ठाकुर, ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु उर्फ़ शाइस्ता परवीन, सीडब्लूसी के अध्यक्ष समेत बीस लोग जे’ल में बंद हैं.
