अगर आप एपल के मैकबुक के साथ विदेश की यात्रा करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है, दरअसल यूरोप और अमेरिकन एयरलाइंस ने कुछ नए नियम बनाएं हैं जिनमें भारत आने वाले सभी फ्लाइट्स में मैकबुक पर बैन लगाने की बात कही गई है।

मैकबुक की बैटरी में आ’ग लगने के ख’तरे को देखते हुए चेक इन और केबिन बैग में मैकबुक पर ले जाने पर रोक लगाई जा रही है। बता दें कि हाल ही में एपल पुरानी जेनरेशन के 15 इंच मैकबुक प्रो मॉडल्स को मार्केट से वापस लेने का एलान किया है। इनकी बिक्री सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच हुई थी।
बताते चले कि हाल ही में एपल पुरानी जेनरेशन के 15 इंच मैकबुक प्रो मॉडल्स को मार्केट से वापस लेने का एलान किया है। इनकी बिक्री सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच हुई थी।
