कश्मीर में मुगलों के आक्र’मण का आखिरी दम तक मु’काबला करने वाली कोटा रानी पर बनने जा रही फिल्म में इस मशहूर किरदार की सुंदरता से लेकर इनकी वीरता तक की गाथा बड़े परदे पर उतरने जा रही है।
कश्मीर की आखिरी हिंदू रानी के रूप में मान्यता प्राप्त कोटा रानी का जीवन बहुत ही नाटकीय और रोमांच से भरा रहा है। 13वीं सदी में कोटा रानी ने राज किया और उन्हीं को हराकर शाह मीर ने कश्मीर पर कब्जा किया।

भारतीय दर्शनशास्त्र और शैव धर्म के अनुयायी रहीं इस रियासत पर कोटा रानी ने अपनी खूबसूरती, अपने मजबूत प्रशासन और अपनी सैन्य रणनीति के बूते बरसों तक राज्य चलाया। लोकगीतों में कथा आती है कि कोटा रानी ने मध्य एशिया के आक्रांताओं से कश्मीर को बचाने के लिए न सिर्फ अपनी सुंदरता को ढाल बनाया बल्कि अपनी बहादुरी से कई मौकों पर दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए।
वह भारत की धरती पर हुईं चुनिंदा वीरांगनाओं में से एक हैं।
