#PATNA #BIHAR #INDIA : बेली रोड पर हड़ताली मोड़ के पास क्रॉसिंग बंद होने के बाद बोरिंग रोड मोड़ और आयकर गोलंबर के पास वाहनों का दबाव अचानक बढ़ गया है। खासकर सुबह 10 से 11 और शाम को पांच बजे से सात बजे परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। नई व्यवस्था में हड़ताली मोड़ के पास जाम की समस्या लगभग समाप्त तो हो गई है लेकिन बोरिंग रोड मोड़ से आयकर गोलंबर के पास नया जाम का प्वाइंट बन गया है। सोमवार को हड़ताली मोड़ के पास नई व्यवस्था का ट्रायल किया गया। अब क्रॉसिंग को स्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। यहां पक्का डिवाइडर बनाया जा रहा है ताकि वाहन एक लेन से दूसरे लेन में नहीं जा सकें।

सोमवार की सुबह नौ बजे से 11.30 बजे तक बोरिंग रोड मोड़ और आयकर गोलंबर के पास जाम रहा। इसका मुख्य कारण था कि राजवंशीनगर मंदिर से जाने वाले वाहन सीधे बोरिंग रोड मोड़ के पास ही रुके। यहां क्रॉसिंग होने के कारण बेली रोड से बोरिंग रोड तथा बोरिंग रोड से बेली रोड आने-जाने वालों के कारण जाम हो गया। राजाबाजार की ओर से आने वाले वाहनों की रफ्तार इसी मोड़ पर कम हो रही है। यहां से आयकर गोलंबर के बीच में बेली रोड पर दो कट हैं। दोनों कट हाईकोर्ट की ओर जाते हैं। कट के कारण एक लेन से दूसरे लेन में वाहन आ-जा रहे हैं, इसीलिए समस्या और बढ़ गई है। इसी प्रकार माउंट कार्मेल स्कूल के पास खाली जमीन के पास अब भी काफी संख्या में व्यावसायिक वाहन खड़े किए जा रहे हैं, जिससे पूरा फुटपाथ जाम रहता है। नियोजन भवन के पास खाली जमीन पर अभी सड़क नहीं बनी है, इसीलिए भी जाम लग रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि डाकबंगला से सगुना मोड़ तक एक-एक करके सभी सिग्नल को बंद कर दिया जाएगा ताकि जाम की समस्या समाप्त हो सके। प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और डीएम कुमार रवि का कहना है कि कालांतर में बेली रोड पर वाहनों का परिचालन और सुगम हो जाएगा। चौड़ीकरण का काम चल रहा है। यह कार्य पूरा होने के बाद समस्या दूर हो जाएगी।